टीएनपी डेस्क: बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए की छिनतई कर दी. इस घटना को बाइक से से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया.
यह है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि पलामू जिले के शहर थाना के पास लालकोठा के समीप से बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने 62 वर्षीय मधुसूदन नारायण पांडेय से डेढ़ लाख रुपए की छिनतई कर ली. इस घटना के बाद जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के पुलिस लाइन रोड में शांतिपुरी निवासी मधुसूदन नारायण पांडेय ने शहर थाना में प्राथमिकी कराई है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि मधुसूदन नारायण पांडेय डेढ़ लाख रुपए की छिनतई संबंधी आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है.
भुक्तभोगी मधुसूदन नारायण पांडेय ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वे एसबीआई की मेदिनीनगर बाजार ब्रांच से 1.50 लाख रुपये निकासी कर घर लौट रहे थे. मेन रोड में लालकोठा के समीप मुख्य सड़क पर जैसे ही पहुंचे, छहमुहान की ओर से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और हाथ से पैसे वाला बैग झपटकर फरार हो गए. मधुसूदन नारायण पांडेय कुछ समझ पाते तबतक अपराधी हॉस्पिटल चौक की ओर भाग निकले. वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए रुपये निकाले थे. इधर, पुलिस का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments