रांची(RANCHI): एनटीपीसी हजारीबाग के डीजीएम गौरव कुमार की अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हत्या किये जाने के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना से स्तब्ध हूं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिस प्रकार से भड़काऊ बयान देकर कोयला कारोबार को प्रभावित करने की धमकी दी गई है. उसके बाद से अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 7 मार्च को रांची में एक कोयला कारोबारी के ऊपर जानलेवा हमला होने के बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई. अंततः अपराधियों ने एक युवा होनहार अधिकारी की जान ले ही ली. हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उकसा कर कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष का आगाज कर दिया है. न जाने कोयले के काले कारोबार में कितने निर्दोष लोगों की जान यह सरकार लेगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा के इलाक़े से प्रतिदिन हजारों ट्रक कोयले की चोरी “ सरकारी तंत्र” के संरक्षण में हो रही है. जिसकी वसूली का पैसा नीचे से ऊपर तक बंट रहा है. यदि इस चोरी पर रोक नहीं लगी तो इसी तरह रोज हत्याएं होंगी. निर्दोष लोगों की जानें जाती रहेंगी.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए यह उपयुक्त समय है कि सबसे पहले वे कोयले की चोरी बंद कराएं. अपराधियों को पकड़ने के लिये एसआईटी बनाकर कार्रवाई करना अच्छी बात है. लेकिन इससे भी ज़रूरी है कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिये ईमानदार अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी बनाई जाए. क्योंकि जब तक रक्षक ही भक्षक बने रहेंगे तब तक कोयला चोरी और इसको लेकर हो रहे अपराध पर अंकुश कैसे लगेगा?
राज्य के डीजीपी तत्काल कोयला कारोबार के सुरक्षित संचालन के लिए सभी परियोजना अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
Recent Comments