धनबाद(DHANBAD):  बाघमारा के खरखरी  में चाइनीज  टीम पहुंची है. यह टीम कोयला खनन के लिए विशेषज्ञ बताई गई है.  9 जनवरी को इसी जगह पर वर्चस्व की लड़ाई में गोली ,बम चले थे.  एसडीपीओ घायल हो गए थे.  गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का कहना था  कि जब तक कागजी  कार्रवाई पूरी  नहीं कर ली जाती, तबतक उत्पादन चालू करने नहीं दिया जाएगा.  9 जनवरी को हुए कांड ने बाघमारा में  रंगदारी और दबंगई का एक कुरूप  चेहरा सामने लाया था.  इस बीच पता चला है कि  कोयला खनन करने वाली हिल टॉप आउटसोर्स कंपनी ने कोयला निकालने के लिए चीन से निर्मित मशीनों का उपयोग करने की तैयारी की है. 

खरखरी  भूमिगत खदान की जांच -पड़ताल की हुई है 
 
सूत्र बताते हैं कि इसी के तहत रविवार को हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन के साथ चीन की कंपनी के चार सदस्य वाली  टीम खरखरी  भूमिगत खदान की जांच -पड़ताल की.  इस दौरान बीसीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे.  जानकारी के अनुसार चीन की विशेषज्ञ टीम खदान में जाकर मशीनों को देखा.   टीम ने पता लगाया कि किस तरह की मशीन लगाने से कोयला का उत्पादन बढ़ सकता है.  चीनी कंपनी के टीम लीडर ने खदान के नक्शे और भौगोलिक स्थिति को भी देखा और पूरी स्थिति से आउटसोर्स कंपनी को अवगत कराया. 

चार सदस्य वाली विदेशी टीम पहुंची है जायजा लेने 
 
बीसीसीएल सूत्रों के अनुसार चीनी कंपनी की एक टीम रविवार को खरखरी  खदान में एमडीओ मोड के तहत कोयला खनन करने वाली हिल टॉप आउटसोर्स कंपनी मैनेजमेंट के साथ वर्तमान स्थिति का जायजा लिया.  बता दे कि  कोयला खनन के लिए बॉउंडरी  का काम हो रहा था.  इसी दौरान 9 जनवरी को भारी बवाल हुआ.  दो गुट  टकरा गए.  आउटसोर्स कंपनी पर आरोप लगा कि उसने ग्रामीणों की मांग को दबाने के लिए इलाके के दबंग कारू  यादव से संपर्क किया और कारू  यादव ने काम कराने  का अघोषित ठेका ले लिया था.  यही वजह रही कि  भारी बवाल हो गया था.  इस संबंध में पुलिस ने आउटसोर्स कंपनी के संचालक ,बीसीसीएल के महाप्रबंधक, गिरिडीह के सांसद, कारू यादव, उसके समर्थकों सहित अन्य पर मुकदमा दायर किया था. 

पुलिस जब छापेमारी को गई तो पथराव हुआ था 
 
बता दें कि फायरिंग के बाद जब पुलिस कारू यादव के मार्केट कांप्लेक्स में छापा मारने को गई तो पुलिस पर पथराव कर दिया गया.  इस क्रम में एसडीपीओ गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे.  इसके बाद तो धनबाद से लेकर रांची तक पुलिस महकमे में  तहलका मच गया.  पुलिस के बड़े  अधिकारी धनबाद पहुंचे.  रात में ही मीटिंग हुई और 10 जनवरी से छापेमारी अभियान शुरू की गई.  दो दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां की गई.  इलाके का दबंग कारू यादव भाग कर बिहार चला गया था.  कई दिनों की कड़ी मिहनत  के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले आई थी.  कारू  यादव फिलहाल जेल में है.  हाल फिलहाल के दिनों में  कोयलांचल  का यह मामला काफी सुर्खियां बटोरी.  सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का आरोप था कि कंपनी बिना कागजी  कार्रवाई पूरी किये , ग्रामीणों को विश्वास में लिए बगैर काम शुरू कर दिया.   यह भी कहा जा रहा था कि प्रशासनिक अधिकारियों ने मौखिक रूप से बीसीसीएल के अधिकारियों को मना किया था फिर भी काम शुरू कराया गया और भारी बवाल हो गया. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो