धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बिग बाजार स्थित ओजोन गैलेरिया में गुरुवार की रात गोली चलने की सूचना है. गोली किसी सुनील कुमार बर्नवाल को लगी है. गोली किसने चलाई, कैसे चलाई, कैसे गोली लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है .सूत्र बताते हैं कि तीन युवक टॉयलेट में गए थे. बाहर निकले तो एक को गोली लगी हुई थी.सीसीटीवी में यह फुटेज कैद हुई बताई गई है. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची. ला एंड आर्डर डी एसपी भी घटनास्थल के निरीक्षण को पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संतोष की रिपोर्ट