हजारीबाग(HAZARIBAGH): हज़ारीबाग ज़िले के विष्णुगढ़ प्रखंड के जमनीजारा गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक और एक युवती का शव मिला है. सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने शवों की तत्काल जानकारी पुलिस को दी. दोनों शव एक सुनसान स्थान पर पाए गए हैं.  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दोनों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, हत्या है  आत्महत्या या फिर बाहर से फेंका गया है. इस घटना से इलाके में भय और चिंता का माहौल है.