टीएनरी डेस्क (TNP DESK): गर्मियों के बढ़ते टेंपरेचर का सीधा असर न केवल हमारे बॉडी पर पड़ता है, बल्कि हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन और लैपटॉप पर भी इसका जोरदार असर पड़ता है. ज्यादा गर्मी की वजह से डिवाइसेज़ का वर्किंग स्पीड घट सकता है, बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है और हार्डवेयर को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में जरूरी है कि हम कुछ सावधानियां बरतें, जिससे हमारे डिवाइस गर्मियों में भी सही तरीके से काम करते रहें.
डायरेक्ट सनलाइट से रखें दूर
गैजेट्स को डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखें ,नहीं तो डिवाइस बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं. कोशिश करें कि फोन या लैपटॉप को कभी भी कार के डैशबोर्ड या खुली धूप में न रखें.
भारी ऐप्स और प्रोसेसेज़ से बचें
गर्मी के मौसम में भारी गेम्स या वीडियो एडिटिंग जैसे काम ज्यादा करने से डिवाइस पर लोड बढ़ता है, जिससे वह जल्दी से गर्म हो सकता है. इस मौसम में मल्टीटास्किंग कम करें और अनावश्यक ऐप्स बंद रखें.
वेंटिलेशन का रखें ध्यान
लैपटॉप को हमेशा किसी सॉलिड और फ्लैट सर्फेस पर रखें ताकि नीचे की वेंट्स खुली रहें. बेड या कंबल पर लैपटॉप चलाने से वेंट ब्लॉक हो सकते हैं, जिससे ओवरहीटिंग की समस्या हो जाती है.
कवर और केस का इस्तेमाल सोच-समझकर करें
कई बार मोटे मोबाइल कवर या लैपटॉप स्किन्स कवर गर्मी को बाहर निकलने नहीं देते. जरूरत महसूस हो तो गर्मियों में हल्के और थिन कवर का यूज करें या कुछ देर के लिए कवर हटा दें.
चार्जिंग में लगाकर डिवाइस इज न करे
चार्जिंग करते समय फोन या लैपटॉप पहले से गर्म होता है. ऐसे में इस हैवी टास्क करने से वह और अधिक गर्म हो सकता है. ध्यान रहे कि चार्जिंग के समय डिवाइस का यूज न करे.
थर्ड-पार्टी कूलिंग एक्सेसरीज यूज करें
अगर आपको अपने डिवाइस के ज़्यादा गर्म होने की समस्या बार-बार होती है, तो मार्केट में कई तरह के टूल्स मिलते हैं जैसे कि कूलिंग पैड्स, फैन बेस या मोबाइल कूलर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
गर्मियों में थोड़ी सी सावधानी और कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं
Recent Comments