धनबाद(DHANBAD): धनबाद के ओजोन गैलरिया मॉल में जिस हथियार से गोली चली थी ,वह हथियार लाइसेंसी है. फिलहाल पुलिस उस हथियार को जब्त कर लिया है. सुरक्षा में तैनात जवानों ने होलेस्टर में हथियार ले जा रहे कोयला कारोबारी के पुत्र को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह लाइसेंसी हथियार होने का हवाला देकर आगे बढ़ गया. उसके बाद यह घटना घट गई. यह घटना मॉल के चौथे तल्ले पर स्थित वॉशरूम में हुई. सूचना के बाद तो अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. तुरंत सरायढेला पुलिस और डीएसपी पहुंचे और निकलने वाले रास्तों को सील कर दिया गया. उसके बाद तो मॉल में मौजूद लोगों की सांस अटक गई. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर मामला क्या है. लोग भयभीत हो गए .
मॉल पहुंचे लोग समझ नहीं पा रहे थे कि मामला क्या है
लोगों की सांस में सांस तब आई ,जब निकलने वाले रास्ते को खोल दिया गया और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने को पुलिस तत्पर हो गई. जिस युवक के नाम से लाइसेंसी हथियार है, उसका नाम चंदन सिंह बताया गया है. वह हीरापुर मनोरम नगर का रहने वाला है. उसके पिता कोयला कारोबारी शिवनाथ सिंह बताए गए हैं. इस घटना में धनबाद सीओ के भगिना को गोली लगी है .उसका नाम सुनील कुमार बर्नवाल बताया गया है. जख्मी हालत में वॉशरूम से चंदन सिंह ने ही उसे लेकर बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया. उसका इलाज धनबाद के अशर्फी अस्पताल में चल रहा है. गोली सुनील के पेट में लगी है. वह खतरे से बाहर बताया जाता है. पुलिस को वॉशरूम से एक और कॉफ़ी हाउस के पास के गलियारे में एक जिंदा गोली मिली है.
वॉशरूम में खून के छींटे नहीं मिले, गलियारे में खून के छींटे जरुर मिले
वॉशरूम में खून के छींटे नहीं मिले. गलियारे में खून के छींटे जरुर मिले है. इसके पहले गोली चलने की आवाज से भी अफरातफरी मच गई थी. आधा घंटा से लेकर 45 मिनट तक अफरा तफरी मची रही और लोग मॉल में फंसे रहे. पुलिस ने पिस्तौल को जब्त कर लिया है. पुलिस का भी यही मानना है कि प्रारंभिक जांच में पिस्तौल के जमीन पर गिरने से गोली चलने की बात सामने आ रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. गोली चलने की घटना के बाद पुलिस ने कॉफी हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. फुटेज में दिखा कि गोली चलने के बाद चंदन सिंह बाहर निकाला और फिर किसी को आवाज देने के बाद अंदर चला गया. इसके बाद जख्मी को लेकर बाहर निकला. इस दौरान कॉफ़ी हाउस से भी एक व्यक्ति बाहर निकला और जख्मी को सहारा देकर नीचे ले गया. मॉल से वह लोग सीधे जख्मी को अस्पताल ले गए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments