पटना (PATANA) : बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है, जहां सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ई-मेल के जरिए पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी भरे मेल की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं.
टाउन डीएसपी-2 दीक्षा और पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां से आने-जाने वाले हर व्यक्ति के सामान की तलाशी ली जा रही है. पार्किंग में खड़े वाहनों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल जांच जारी है.
Recent Comments