पटना (PATNA) : देश के दलित नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मूर्ति को तोड़ दिया गया. असामाजिक तत्वों ने ईंट से कूच कर मूर्ति की नाक को क्षतिग्रस्त कर दिया. दलित नेता की मूर्ति तोड़ने की यह घटना मोकामा टाल इलाके के चाराडीह में हुई, जहां रामविलास पासवान की मूर्ति स्थापित थी.
असामाजिक तत्वों की इस हरकत के बाद मोकामा से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर घोसवरी प्रखंड के अधिकारी और पुलिस अधिकारी चाराडीह पहुंचे और मामले की जांच की. इस घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. दलित कार्यकर्ता मिथिलेश पासवान की लिखित शिकायत पर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. दलित नेता की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर इलाके में गुस्सा है.
Recent Comments