गिरिडीह(GIRIDIH): पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में डुमरी के इसरी बाजार में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के लोगों ने एक जुलूस निकाला और नगर भ्रमण करने के बाद इसरी बाजार चौक के समीप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ का पुतला फुंका. इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में लोगों में काफी आक्रोश का माहौल देखा गया. लोगों ने जमकर पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए. वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों के इस कायराना हरकत को लेकर बदला लेने की मांग की है.

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल की दोपहर आतंकियों ने एक टूरिस्ट पैलेस में अंधाधुन फायरिंग की थी जिसमें 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी. जबकि कई जख्मी हो गए थे.  इसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार