गिरिडीह (GIRIDIH): इन दिनों जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर बिचौलिया बहुत हद तक हावी हो गए है. जिसके कारण आए दिन जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मोटी रकम की वसूली की जा रही है. यह मामला केवल गिरिडीह ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहा है. जहां जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर कई प्रकार की शिकायते सामने आ रही है.
ताजा मामला गिरिडीह की खोरिमहूआ की है. जिसमें पूर्व से बना जन्म प्रमाण पत्र को अपडेट करने के एवज में एक वकील ने आवेदक से ₹5000 की डिमांड की. जिसकी खुलासा होने पर पूरा प्रशासनिक महकमा जाग उठा और जांच शुरू कर दिया. दरअसल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाई राधेश्याम मरांडी अपनी पुत्री ज्योति मरांडी का जन्म प्रमाण पत्र को अपडेट करवाने को लेकर खोरी महुआ अनुमंडल पहुंचे. वहां उनकी भेंट उदित कुमार नामक एक वकील से हुई जिन्होंने अपडेट करवाने के नाम पर ₹5000 की मांग कर दी.
वकील द्वारा ₹5000 की मांग से राधेश्याम मरांडी परेशान हो गए. जब राधे श्याम मरांडी और उनकी पुत्री ज्योति मरांडी ने इस मामले को सार्वजनिक किया तो संबंधित अधिकारी भी इस बात से हैरान हो गए. इसे लेकर खोरी महुआ अनुमंडल पदाधिकारी ने गिरिडीह बार एसोसिएशन के वकील उदित कुमार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित कर मांग की है. तो वहीं गिरिडीह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुन्नू कांत ने इस विषय में जांच करने के पश्चात कार्रवाई करने की बात कही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
Recent Comments