टीएनपी डेस्क: पलामू जिले के छतरपुर में अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए दो नए चेकनाका का निर्माण कराया जाएगा. दोनों चेकनाके को सीसीटीवी से लैश किया जाएगा. यह फैसला खनन विभाग की ओर से लिया गया है. विभाग को यहां से लगातार अवैध उत्खनन और परिवहन की जानकारी मिल रही थी. इसी पर रोक लगाने के लिए विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है.
वनकर्मियों की चेकनाका पर बढ़ाई जाएगी तैनाती
बताया गया कि पुराने चेकनाका को सुदृढ़ कर इसे अपडेट किया जाएग. यहां वनकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. दो नए चेकनाका बनाए जाने के साथ यहां के कुल चेकनाका की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी.
पलामू वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार ने बताया कि माफियाओं और कई क्रेशर संचालकों की ओर से इलाके में तेजी से अवैध उत्खनन का काम कराया जा रहा है. छतरपुर वन क्षेत्र में 30 अतिरिक्त वनकर्मी की तैनाती की तैयारी चल रही है. आपको बताते चलें कि 15 फरवरी को पेट्रोलिंग के दौरान वन माफियाओं ने वनकर्मियों पर पत्थरबाजी की थी. इसके साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई थी. इस घटना में कई वनकर्मी घायल हुए थे. इस मामले में एक नामजद के अलावा 30 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है.
Recent Comments