टीएनपी डेस्क: राजधानी रांची से बड़ी खबर की सूचना आ रही है. यहां के सबसे बड़े बिरसा जैविक उद्यान में चार ऑस्ट्रेलियन एमू और एक मगरमच्छ की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. मौत का कारण बर्ड फ्लू माना जा रहा है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दूसरी ओर निदेशक जब्बार सिंह ने बर्ड फ्लू के कारण मौत से इनकार किया है. बताया जाता है कि जू में कुल 19 एमू थे, जिनमें से चार की मौत हो गई है. बिरसा जू में मुक्ता प्रजनन केंद्र से मगरमच्छ लाया गया था. उसकी भी मौत हो गई है. वह करीब 45 वर्ष का था.
बड़ी खबर: रांची के बिरसा जू में चार ऑस्ट्रेलियन एमू और एक मगरमच्छ की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
रांची से बड़ी खबर की सूचना आ रही है. यहां के सबसे बड़े बिरसा जैविक उद्यान में चार ऑस्ट्रेलियन एमू और एक मगरमच्छ की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. मौत का कारण बर्ड फ्लू माना जा रहा है.

Recent Comments