धनबाद(DHANBAD):  देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया अपने कार्यरत कर्मचारियों एवं रिटायर्ड इंप्लाइज की चिकित्सा को लेकर  बड़ा एवं महत्वपूर्ण फैसला लिया है.  अब कार्यरत एवं रिटायर्ड कोल इंडिया एवं उसकी अनुषंगी  इकाई के कर्मचारी नारायणा के  अस्पतालों में हृदय रोग का इलाज करा सकेंगे.  इसके लिए नारायणा  हेल्थ लिमिटेड ग्रुप आफ हॉस्पिटल्स  के साथ कोल इंडिया ने गुरुवार को समझौता किया है.  इस समझौते के बाद नारायणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु में वयस्कों -बच्चों के हृदय रोगों का उपचार हो सकेगा.  साथ ही  वह ह्रदय सर्जरी भी करा  सकेंगे.  इस संबंध में कोल इंडिया का कहना है कि उन्नत और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता लगातार बढ़ रही है.  

पहले यह ग्रुप सूची में था लेकिन किन्ही कारणों  से बाहर  हो गया था 

यहां यह कहना भी गलत नहीं होगा कि नारायणा  ग्रुप कोल इंडिया के लिस्टिंग सूची में था, लेकिन कुछ वर्ष पहले इसे बाहर कर दिया गया था.  बता दे कि कोल्  इंडिया और उसकी अनुषंगी  इकाइयों में फिलहाल सवा दो लाख  से अधिक कर्मचारी कार्यरत है.  अनुषंगी  इकाइयों के पास खुद के अस्पताल भी है.  लेकिन कर्मियों और रिटायर्ड कर्मियों की  चिकित्सा सुविधा के लिए कंपनी दूसरे और बड़े अस्पतालों से टाई अप  करती है.  अस्पताल के बिल  के अनुसार उनका भुगतान किया जाता है.  इसी कड़ी में एक नया नाम भी जुड़ गया है.  यह बात भी सच है कि कोल इंडिया और उसकी  अनुषंगी  इकाइयों में कर्मचारियों की संख्या घट रही है लेकिन कोल्  इंडिया कर्मचारियों के हित में फैसला भी ले रही है.  

परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है

अभी कोयलाकर्मियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में भी बढ़ोतरी की गई है. इससे  कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी  इकाइयों में कार्यरत कर्मियों  को न्यूनतम 700 और अधिकतर₹4000 तक का लाभ हो सकता है.  इससे कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी  कंपनियों के करीब सवा दो लाख लोगो  को फायदा होगा.    कर्मियों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में 1.20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.  वर्तमान में उन्हें 20.1 % का भुगतान हो रहा है.  अब इसे बढ़ाकर 21.3 0% कर दिया गया है.  इस दर  का भुगतान पहली  मार्च से प्रभावी  होगा, जो 31 मई  2025 तक देय  होगा.  कोयलाकर्मियों का महंगाई भत्ता हर 3 माह के लिए निर्धारित किया जाता है.  देश ही नहीं, बल्कि विदेश की भी सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अब 50 साल की हो गई है. पहली  नवंबर" 2024 को इस कंपनी के गठन के 50 साल पूरे हो गए है.  इस कंपनी को महारत्न कोयला कंपनी का भी दर्जा प्राप्त है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो