धनबाद(DHANBAD) : बिहार से "बीमारी" झारखंड पहुंचाई जा रही है. यह "बीमारी' सिर्फ कोयलांचल में ही नहीं बल्कि हजारीबाग, संथाल परगना सहित अन्य जिलों में भी पहुंच रही है. इस काम में बिहार और झारखंड का एक मजबूत नेटवर्क काम कर रहा है. यह नेटवर्क यात्री बसों को जरिया बनाये हुए है. मिलावटी सामान की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की.
डीसी के निर्देश पर की गई बड़ी रेड
डीसी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में धनबाद के पूजा टॉकीज और रांगाटांड़ में बिहार से पहुंची यात्री बसों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 780 किलो मिलावटी पनीर, 80 किलो खोवा, 25 किलो लड्डू और 25 किलो पेड़ा जब्त किए गए. मौके पर स्टार्च टेस्ट में सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हो गए. यानी सभी में मिलावट पाई गई. धनबाद में यह बड़ी कार्रवाई बताई गई है. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. यह क्रिमिनल एक्टिविटी है.
अभी सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में खोवा-पेड़ा की खपत बढ़ जाती है
अभी सावन का महीना चल रहा है. खोवा-पेड़ा की खपत बढ़ गई है. वैसे भी धनबाद में मिठाई की बिक्री अधिक होती है. छोटे-बड़े मिठाई की कई ब्रांडेड दुकान है. वहां खरीदारों की भीड़ लगती है. लेकिन आप जो मिठाई या खोवा-पेड़ा खा रहे हैं वह कितना शुद्ध है. यह जानने की कोई कोशिश नहीं करता. नतीजा होता है कि खाने वाले लोग अस्पताल पहुंच जाते हैं और दूसरी ओर अपमिश्रित सामान लाने और बेचने वाले मालामाल हो जाते है. बिहार इसका बड़ा सेंटर बना हुआ है. धनबाद में डीसी के निर्देश पर जो जब्ती हुई है, वह चौंकानेवाली है. आखिर धनबाद के लोग कितने दिनों से अपमिश्रित खोवा और पेड़ा खा रहे थे या कहना कठिन है.
मंगलवार की तड़के की गई छापेमारी तो मिली सफलता
उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर मंगलवार को तड़के 4 बजे अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी मुख्यालय के सहयोग से खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने बिहार से धनबाद आने वाली बसों में श्रमिक चौक से पूजा टॉकीज के बीच छापामारी की. छापामारी के दौरान बिहार से धनबाद आने वाली विभिन्न बसों की जांच की गई. जिसमें बुंदेला बस से 780 किलो मिलावटी पनीर, 80 किलो खोवा, 25 किलो पेड़ा एवं 25 किलो लड्डू जब्त किए गए. पायुक्त ने बताया कि झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने सख्त निर्देश दिया है कि आगामी त्योहारों को लेकर सघन छापामारी अभियान चलाया जाए, इसी संदर्भ में तड़के जांच अभियान चलाया गया.
बिहार से आने वाली बसों का दो दिनों से किया जा रहा था रेकी
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पिछले दो दिनों से इन बसों की रेकी कर रहे थे. जिसमें पाया गया कि इन बसों में भारी मात्रा में पनीर एवं अन्य खाद्य सामग्री उतारी जाती है. जब्त पनीर, खोवा, पेड़ा एवं लड्डू की खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने स्पॉट पर जांच की, जांच में सभी सामग्रियों में स्टार्च की मौजूदगी पायी गयी है. सभी मिलावाटी सामग्रियों को जब्त कर लिया गया है एवं सभी सामग्री का नमूना लेकर रासायनिक जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम, रांची भेजा जा रहा है. वहीं बुन्देला बस के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों के मजद्देनजर खाद्य समाग्री में मिलावट के विरूद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments