देवघर (DEOGHAR): देवघर साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गैंग का उदभेदन किया है. एसपी अजीत पिटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने 9 शातिरों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी पथरड्डा ओपी क्षेत्र से किया गया है।सभी शातिर भोले भाले लोगो को फर्जी नंबर से फ़ोन कर पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने का लाभ देते थे. इसके अलावा विभिन्न upi द्वारा कैश बैक का लालच देकर या फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन कर लोगों को अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा लेते थे फिर उनसे जरूरी डिटेल लेकर उनके बैंक खाते से राशि हड़प लेते थे. गिरफ्तार सभी 9 साइबर ठग पथरअड्डा ओपी, पथरौल, सोनारायठाढ़ी, सारठ, मोहनपुर और करौं थाना क्षेत्र के रहने वाले है जिनकी उम्र 19 से 41 वर्ष के बीच है. पुलिस ने सभी को पथरअड्डा ओपी अंतर्गत नवाबाँध जंगल से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल और 20 सीम जप्त की है. मिले मोबाइल नंबर में 4 ऐसा है जिसकी शिकायत प्रतिबिंब ऐप पर भी किया गया है. साइबर पुलिस ने सभी से गहन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments