धनबाद(DHANBAD): बाघमारा में अवैध खनन के दौरान कम से कम 12 लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बुधवार को जताई है. सांसद घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बाघमारा थाना पहुंचे थे. उन्होंने फिलहाल ऐसे पांच लोगों का नाम गिनाए है, जो अभी भी दबे हुए हैं .उन्होंने कहा कि फिलहाल पांच लोगों की सूची उनके पास है. अन्य की सूची भी मिल जाएगी. सांसद ने कहा कि चार गांडेय विधानसभा क्षेत्र के हैं और एक जामताड़ा का है.बाघमारा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में आता है. 

घटना के बाद माफिया को पूरा वक्त देने का आरोप 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद माफिया को पूरा वक्त दिया गया और एक लाश के लिए 10 लाख रुपए का सौदा हुआ है. सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि मैं माफिया से डरने वाला नहीं हूं. मेरा विरोध सिर्फ इसलिए हो रहा है कि मैं ग्रामीणों के साथ खड़ा हूं. माफिया का खिलाफत कर रहा हूं. उन्होंने मांग  की कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जाए और राहत कार्य शुरू कराया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक राहत कार्य शुरू नहीं होगा, तब तक वह बाघमारा थाना से नहीं जाएंगे. 

बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम को बरगलाया जा रहा 

वैसे, सूत्र बताते हैं कि बीसीसीएल की ओर से रेस्क्यू टीम पहुंची है, लेकिन उसे बरगलाया जा रहा है. सांसद काफी गुस्से में थे.  उन्होंने कहा कि समूचे बीसीसीएल क्षेत्र में इलीगल माइनिंग हो रही है. पुलिस - प्रशासन को भी उन्होंने आड़े  हाथों लिया.  जब उनसे पूछा गया कि कोयला खनन करने वाले माफिया कौन है, तो उन्होंने कहा कि आप लोग सब कुछ जानते है.  मेरे मुंह से मत बोलवाइये.  मंगलवार की रात जमुनिया में  अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है.  सांसद  का यह आरोप  था कि घटना के बाद मुहाने को भर दिया गया है.  मृत लोगों को निकालने की कोशिश नहीं की गई है.  खैर इस घटना के बाद बाघमारा एक बार फिर सुर्खियों में है. 
 
इसी साल 9 जनवरी को बाघमारा में भारी बवाल हुआ था
 
इसी साल 9 जनवरी को बाघमारा में भारी बवाल हुआ था.  हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी की चाहरदीवारी  को लेकर शुरू हुआ बवाल काफी हंगामा बरपाया.  छापा मारने गई पुलिस पर पथराव कर दिया गया, जिसमें डीएसपी घायल हो गए थे.  इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की.  पुलिस उन जगहों तक पहुंची, जहां कभी पुलिस जाने से घबराती थी.  आशाकोठी जब पुलिस पहुंची और कोयले का ढेर देखा तो परेशानी में पड़ गई.  कोयले को ढोने  में बीसीसीएल के वाहन भी हांफने लगे थे. इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बिहार तक की दौड़ लगानी पड़ी थी.  एक बार फिर बाघमारा अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो