धनबाद (DHANBAD) : धनबाद नहीं, झारखंड का यह पहला मामला होगा जब अवैध उत्खनन में दबे लोगो के मामले में निरीक्षण के बाद कोई सांसद शिकायतकर्ता बना हो. धनबाद में बुधवार को ऐसा ही हुआ. बाघमारा के जमुनिया में मंगलवार की रात अवैध कोयले की खदान धंसने के बाद बुधवार को भारी बवाल हुआ. गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बाघमारा थाने में धरना पर बैठ गए. जब पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, तो सांसद ने खुद शिकायत अपने लेटर पैड पर पुलिस को सौंप दिया. अपनी शिकायत में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा है कि अवैध उत्खनन में केसरगढ़, शिव मंदिर के बगल जमुनिया नदी के पास चाल धंसने से दर्जनों आदमी के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है.
पांच दबे लोगो के नाम भी सांसद ने पुलिस को दिया है
शीघ्र इस पर कानूनी कार्रवाई करे. जो लोग दबे हुए हैं, वह निम्नलिखित है. पहला नाम उन्होंने दिया है अब्दुल अजीम, दूसरा नाम दिया है मोहम्मद अफजल (यह दोनों गिरिडीह के रहने वाले हैं) तीसरा नाम दिया है दिलीप साव का,जिनका पता मालूम नहीं है. चौथा नाम दिया है सलीम अंसारी का, जो जामताड़ा का रहने वाला बताया गया है. पांचवा नाम जमशेद अंसारी का शिकायत पत्र में दिया गया है. इसका भी पता मालूम नहीं होने की बात कही गई है. आगे कहा गया है कि उपरोक्त लोगों के दबे रहने की सूचना प्राप्त हुई है. इनके साथ कई लोग दबे हुए है.
सांसद ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर कोयला लदा ट्रक बरामद किया
घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक कोयला लदा ट्रक बरामद हुआ है. जिस पर अवैध कोयला लदा हुआ है. घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान घटनास्थल पर पिंटू महथा, दिवाकर महथा और इनके साथ 5-6 लोग और शामिल थे. मेरे साथ उलझने का प्रयास कर रहे थे. सांसद ने कहा है कि उपरोक्त घटना की गंभीरता से जांच करें और दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करे. संलग्नक में कहा है गया है कि निरीक्षण स्थल का वीडियो संलग्न किया जाता है. इसे थाना प्रभारी के मोबाइल पर भेजा जाता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments