धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बाघमारा में अवैध खनन में मौत का मामला धनबाद से चलकर रांची पहुंच गया है. रांची में भाजपा के प्रवक्ता ने इस मामले की सीबीआई जांच तक की मांग कर दी है. बाघमारा के जमुनिया में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने के मामले में बीसीसीएल और पुलिस तो मौन है. पुलिस घटना से इंकार कर रही है. लेकिन विधायक सरयू राय का दावा है कि धनबाद के बाघमारा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी है और नौ लोगों की मौत हुई है. इस बीच यह सूचना निकल कर आई है कि गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी बाघमारा पहुंच रहे है. घटनास्थल का वह वह निरीक्षण करेंगे. विधायक सरयू राय भी जमशेदपुर से बाघमारा के लिए चल दिए है. दोपहर बाद वह भी घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.
इस घटना की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन घटना हुई है, यह बात सूत्र बता रहे है. घटनास्थल जमुनिया नदी के किनारे है. जाने का रास्ता भी बहुत कठिन है. ऐसे ही स्थान पर कोयला तस्कर अवैध उत्खनन का काम करते है. इस भारी बरसात भी कोयलांचल में चाल धंसने और लोगों के मरने की सूचना आ रही है. निरसा और पंचेत के बाद बाघमारा क्षेत्र से भी सूचना मिली है. मंगलवार की रात से ही चर्चा तेज थी कि अवैध खनन के दौरान चाल धंसी है. अवैध खनन कराने वाले इलाके की घेराबंदी किए हुए थे .
बताया गया है कि बाघमारा क्षेत्र के केसरगढ़ में जमुनिया नदी के समीप मंगलवार की रात अवैध खनन के दौरान चाल धंस गई. घटना में कई लोगों के दबे होने की बात कही गई थी. कोयला काटने वाले सभी मजदूर गिरिडीह के रहने वाले बताए गए थे. बाघमारा पुलिस भी कहती रही की घटना नहीं हुई है. इधर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कल रात की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है.विधायक सरयू राय ने देर रात को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाला है. और कहा है कि इसकी सूचना उन्होंने धनबाद एसएसपी को दे दी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments