धनबाद:  शुक्रवार  को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में एमडीएम स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक हुई. इस दौरान पी.एम. पोषण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के  बजट पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.  इसके अलावा पी.एम. पोषण योजनान्तर्गत कार्यरत रसोईया का मानदेय भुगतान, स्कूल स्टेप डिलीवरी के तहत विद्यालय तक खाद्यान्न का उठाव, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यालय में उपलब्ध कुकिंग कॉस्ट मद राशि का आय-व्यय, वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला/विद्यालय में उपलब्ध फल/अण्डा मद राशि का आय-व्यय, वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला / विद्यालय में उपलब्ध रागी (मडुआ) मद राशि का आय-व्यय एवं पी.एम. पोषण योजनान्तर्गत विद्यालय द्वारा भेजें जा रहे SMS की समीक्षा की गई.

 उपायुक्त  ने एमडीएम की औचक निरीक्षण करने के लिए  जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया.  उन्होंने कहा कि समय-समय पर विद्यालयों में मिल रहे एमडीएम की  औचक जांच कर यह सुनिश्चित करें कि तय मानकों के अनुरूप बच्चों को एमडीएम मिल सके.  साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि तय समय पर सभी प्रखंडो में एमडीएम का  राशन पहुँचे और वहां से सभी स्कूलों में समय पर राशन उपलब्ध कराये. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी  प्रदीप शुक्ला, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक  आयुष कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो