दुमका (DUMKA): अमूमन पुलिस को देखते ही आपराधिक प्रवृति के लोग पतली गली पकड़ कर फरार हो जाते है लेकिन ये क्या? यहां तो थाना में कार्यरत सहायक पुलिस ही अपने थाना की पुलिस के डर से फरार है. कल तक आम लोगों पर वर्दी का रौब दिखाने वाले दुमका जिला के सरैयाहाट थाना में पदस्थापित सहायक पुलिस गौतम वैध की तलाश सरैयाहाट थाना की पुलिस को है. दरअसल गौतम वैध के खिलाफ इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
गौतम पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
युवती ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि सहायक पुलिस गौतम वैध से उसकी मुलाकात चार साल पहले सरैयाहाट में हुई थी. जिसके बाद दोनों आपस में प्रेम करने लगे. इस दौरान वह उसे बराबर तारापीठ घुमाने ले जाता था और वहीं पर होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाता था. दिसंबर 2024 में उसने तारापीठ के ही एक होटल में उसकी मांग में सिंदूर लगा उसे पत्नी का दर्ज देकर हर महीने खर्च करने के लिए रुपया भी देता था.
प्रेग्नेंट होने पर मेडिकल हॉल से लाकर खिलाया दवाई: पीड़िता
युवती के अनुसार वह 2024 में एक बार गर्भवती हो गई थी, जिसके बाद गौतम ने मेडिकल हॉल से कोई दवा लाया और उसे खिलाकर बच्चे को नष्ट कर दिया था. युवती ने बताया है कि गौतम की भाभी से उसे पता चला कि उसकी शादी कहीं ओर तय किया गया है, जिसके बाद उसने गौतम पर शादी का दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया.
परिवार वालों ने कहीं और तय कर दी है गौतम की शादी
इस बीच युवती शिकायत लेकर एसपी और डीआईजी के पास पहुंची तो गौतम ने सरैयाहाट थाना में उसे बुलाकर बासुकीनाथ मंदिर में शादी करने की बात कही. लेकिन एक दिन बाद ही वह फिर शादी से मुकर गया और कहा कि उसके घर वाले शादी से मना कर रहे हैं. जिसके बाद उसने सरैयाहाट थाना में आवेदन देकर इसी थाना में कार्यरत सहायक पुलिस गौतम वैध पर मामला दर्ज कराया है. इधर मामला दर्ज होने से पूर्व ही गौतम फरार हो गया है. अब सरैयाहाट पुलिस अपने ही थाना के सहायक पुलिस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी: थाना प्रभारी
इस मामले में सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद का कहना है कि युवती ने थाना में कार्यरत सहायक पुलिस के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवती का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments