टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हजारीबाग पुलिस ने हार्डकोर नक्सली को मुंबई से गिरफ्तार किया है. उसपर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सली तुलसी महतो हिंदी के अलावा मराठी और खोरठा भाषा का भी जानकार है. बताया जाता है कि संगठन से ही जान बचाकर वह मुंबई में शरण लिए हुए था.
शुक्रवार की रात महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से हार्डकोर नक्सली तुलसी महतो उर्फ दिलीप महतो को महाराष्ट्र के यवतमाल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा में हजारीबाग लाया गया. हजारीबाग लाने के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी शारीरिक जांच करायी गयी. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हार्डकोर उग्रवादी तुलसी महतो उर्फ दिलीप महतो 56 वर्ष का है. वह मूल रूप से गिरिडीह के आंगो थाना क्षेत्र के चोह ग्राम का रहने वाला है. इसे हिंदी के अलावा मराठी और खोरठा भी आता है. 2001 से नक्सली संगठन से जान बचाकर मुंबई में छिपकर काम कर रहा था. 1993 में वह नक्सली संगठन से जुड़ा था. तुलसी महतो जनरल कमांडर मिथिलेश सिंह, सब जोल कमांडर सोहन मांझी, वगार जी, करू गंझू, किशोर मांझी, विजय मांझी, किशोर दा, विजय दा का सहयोगी बताया जाता है. इसके ऊपर मांडू, विष्णुगढ़, सदर थाना, चौपारण और चुरचू थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
Recent Comments