दुमका(DUMKA):शारदीय नवरात्र का त्यौहार चल रहा है. दुमका ही नहीं पूरा देश में उत्सवी माहौल है. लोग शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना में लीन है, लेकिन इस सबसे अलग दुमका के पेय जल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय परिसर में सैकड़ों की संख्या में जल सहिया अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी है. इनकी बस एक ही मांग है कि एक वर्ष का बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए. इन आंदोलनकारियों की रातें मोबाइल की रौशनी के सहारे बीत रही है.
झारखंड प्रदेश जल सहिया यूनियन की जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा का कहना है कि दुर्गा पूजा जैसे समय में घर परिवार से दूर छोटे छोटे बच्चों के साथ महिलाएं शौक से धरना पर नहीं बैठी है. हम अपने अधिकार की मांग को लेकर बैठे है. एक तो अल्प मानदेय दिया जाता है वह भी एक वर्ष से नहीं मिला है. आखिर कैसे पूजा मनाएंगे.
यूनियन के प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास का कहना है कि झारखंड सरकार द्वारा तीन महीने पूर्व ही विभाग को आवंटन दिया गया है लेकिन स्थानीय अधिकारी की लापरवाही के कारण जल सहिया को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा.
Recent Comments