रांची(RANCHI): झारखंड में कुड़मी आंदोलन के बहाने कई आदिवासी नेताओं के निशाने पर डुमरी विधायक जयराम महतो आ गए है. अलग अलग विरोध में जयराम के खिलाफ आदिवासियों ने जमकर गुस्सा निकाला.वहीं जब रामगढ़ में झारखंड के कोने कोने से आदिवासियों का जुटान हुआ और कुड़मी को एसटी में शामिल करने का विरोध किया गया. लेकिन इसमें एक तस्वीर दिखी जिसमें एक बाघ का सेंदरा किया जा रहा है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद JLKM ने भी सवाल उठाया है.
JLKM के केन्द्रीय प्रवक्ता सुशील मण्डल ने कहा कि कुड़मी आंदोलन के जरीय कुछ फर्जी आदिवासी नेता डुमरी विधायक को निशाना बना रहे है. जबकि इस आंदोलन में कई नेता शामिल थे. सुदेश महतो से लेकर अन्य दल के लोग थे कई विधायक थे. बावजूद इसमें उनका कही विरोध नहीं किया गया. यह बताने को काफी है कि यह किसके इशारे पर हो रहा है. सुशील मण्डल ने कहा कि जयराम महतो की लोकप्रियता से JMM और आजसू घबरा गई है. और अब कुछ लोगों को आगे कर निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से जयराम महतो आदिवासी मूलवासी की आवाज बन रहे है. ऐसे में ऑरिगीनल आदिवासी है वह अभी भी जयराम के साथ है लेकिन कुछ राजनीतिक दल के पोषित लोग इसका विरोध कर रहे है. विधायक के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया जा रहा है. जो सही नहीं है. इस मामले में गृह मंत्रालय को अवगत कराएंगे. क्योंकि सुरक्षा से जुड़ा मामला है.
Recent Comments