साहिबगंज: जिले के अनुमंडलीय अस्पताल महिला इमरजेंसी वार्ड व विभिन्न नई जांच की सुविधा के साथ लैब का उद्घाटन किया गया. क्षेत्रीय विधायक मो0 ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा व एसडीओ सदानंद महतो एवं अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

विधायक ने कहा कि राजमहल अनुमंडली अस्पताल में महिलाओं के लिए अलग इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है ताकि महिलाओं को सुविधा मिल सके. साथ ही 43 तरह के बीमारियों से जुड़ी रक्त जांच अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू हुई जिसके लिए मशीन लग चुकी है उसका भी विधिवत उद्घाटन किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से हीमोग्लोबिन,सीबीसी, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर ,एसजीपीटी ,एसजीओटी,यूरिया सीरम,सीरम क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड,कोले स्ट्रॉल ,थायराइड ,कैल्शियम,आयरन, वीआर एल ,प्रेगनेंसी टेस्ट ,एचआईवी, हेपेटाइटिस बी सहित अन्य जांच शामिल है.

बुधवार को प्रथम मरीज के रूप में महिला वार्ड में नया बाजार की अमृता सिन्हा इमरजेंसी में भर्ती हुई जिसका इलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों के माध्यम से किया गया.विधायक ने सभी आमजन को संदेश देते हुए कहा कि राजमहल अस्पताल में चिकित्सकीयान सुविधा में सुधार लगातार हो रही है और आगे भी होगी. चिकित्सक की कमी को दूर करने के लिए लगातार मांग भी की गई है. एसडीओ सदानंद महतो ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक अगर निर्वाह कर रहे हैं तो कोई भी असामाजिक तत्व की करतूत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधि व्यवस्था को हाथ में लेने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. मौके पर नगर अध्यक्ष मो आजाद ,प्रखंड अध्यक्ष अनिसुर रहमान,नगर सचिव स्मिथ चौरसिया सहित मौजूद थे.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर