धनबाद(DHANBAD): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पूरी तरह से महिला रेलकर्मियों के हवाले रहा. धनबाद रेलवे स्टेशन महिला सशक्तिकरण की गवाही दे रहा था. महिला गार्ड ने सिंदरी पैसेंजर को हरी झंडी दिखाकर धनबाद स्टेशन से रवाना किया. महिलाओं ने ही धनबाद स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म का निर्धारण किया. कहा जा सकता है कि धनबाद स्टेशन की बागडोर पूरी तरह से महिला रेलकर्मियों के हवाले थी. कंट्रोल हो, बुकिंग काउंटर हो, टिकट चेकिंग हो, स्टेशन मास्टर सहित हर काम महिलाएं कर रही थी.
टिकट चेकिंग के साथ-साथ अन्य सेवाओं में भी महिलाओं ने हिस्सा लिया. अनारक्षित बुकिंग काउंटर की सेवा भी महिलाओं के हाथ में थी. टिकट चेकिंग भी महिला ही कर रही थी. दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद रेलवे स्टेशन में यह प्रयोग कई सालों से किया जा रहा है. आज 8 मार्च को भी इसे दोहराया गया. सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिली. महिलाएं सभी कार्यों को सुचारू ढंग से संपन्न कर रही थी. कहा जा सकता है कि धनबाद स्टेशन में महिला सशक्तिकरण का एक बहुत बड़ा उदाहरण दिखा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments