गुमला(GUMLA): गुमला जिले में किसानों को खेती के दौरान किस तरह से खाद बीजों का उपयोग करना है इसका प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. भारत सरकार से आए जानकार लोगों ने जिले के किसानों को विशेष रूप से जानकारी दी. इस दौरान किसानों को बताया गया कि आज के आधुनिक खेतीबाड़ी के दौरान परंपरागत रासायनिक तकनीकों का उपयोग करने की जगह उनके पास कई बेहतर विकल्प मौजूद हैं. जिसका उपयोग कर वे आसानी से बेहतर उपज कर सकते हैं.
ट्रेनिंग देने वाले जानकार लोगों ने स्पष्ट बताया कि आने वाले दिनों में भारत के लिए सबसे अच्छा रोजगार का साधन खेती हो सकता है. लेकिन वह तभी संभव है जब इसमें नई तकनीक का उपयोग कर काफी कम समय लगाकर और कम जमीन पर बेहतर से बेहतर उपज करने की कोशिश की जाए. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में किसान खेती से इसलिए अलग होते जा रहे हैं, क्योंकि उनकी उम्मीदों के अनुसार खेती से उपज नहीं मिल पा रही है. लेकिन अगर सही तकनीक का उपयोग कर खेती की जाए तो निश्चित रूप से बेहतर उपज के साथ बेहतर लाभ भी किसानों को मिलेगा. जिससे किसान खेती के प्रति ज्यादा रूप से आकर्षित हो पाएंगे.
वहीं, इस दौरान मौजूद किसानों ने भी कहा कि पहले की तुलना में आज वे नई तकनीकी तरीके से खेतीबाड़ी कर रहे हैं जिसका उनको सीधा लाभ मिल रहा है. आने वाले दिनों में वे और व्यापक पैमाने पर खेती से जुड़कर अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहते हैं.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments