धनबाद (DHANBAD) : महिलाओं के गले से चेन छिनतई की घटना से झारखंड पुलिस परेशान है. हर जगह कुछ दिनों के अंतराल के बाद गैंग सक्रिय हो जाते है. और घटनाएं घटने लगती है. कभी यह गैंग कोल्हान चला जाता है, तो कभी संथाल पहुंच जाता है. कभी कोयलांचल में धमक देता है. मतलब-झारखंड के सभी प्रमंडल में घूम-घूम कर गैंग अपराध की घटनाओं को अंजाम देता है. कभी-कभी बिहार के कोड़ा  गैंग का भी नाम सामने आता है. पुलिस गिरफ्तार कर एक गैंग को तोड़ती है तो दूसरा गैंग तैयार हो जाता है. धनबाद में भी चेन  छिनतई  की घटनाएं होती रही है.  बुधवार को भी दो घटनाएं चेन  छिनतई  की हो गई.  

चेन छिनने वाले अपराधी काफी शातिर मिजाज होते

चेन छिनने वाले अपराधी काफी शातिर  मिजाज होते है. वह उन जगहों को अधिक अटैक करते हैं, जहां पुलिस की सक्रियता कम होती है. सूत्रों के अनुसार झारखंड की पलामू पुलिस ने चेन  छिनतई की घटनाओं से आजिज आकर नई तरकीब निकाली है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने ऐलान किया है कि चेन स्नेचिंग करने वाले अपराधियों का पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा. चेन स्नेचिंग के आरोप में पकड़े गए या सजायाफ्ता अपराधियों के पूरे शहर में पोस्टर लगाए जाएंगे. यह अलग बात है कि हर जिले की पुलिस छिनतई  की घटनाओं की रोकथाम के लिए इलाके को सेनीटाइज करती है. फिर भी अपराधी प्रवेश कर ही जाते है. 

अपराधी लोकल नंबर की बाइक का इस्तेमाल करते हैं
 
अपराधी लोकल नंबर की बाइक का इस्तेमाल करते हैं, जिससे जल्द किसी को संदेह नहीं हो. यह अलग बात है कि ऐसी अधिकतर बाइक चोरी की होती है. महिलाओं के गले से चेन छिनतई  के बाद घर-परिवार में कोहराम मच  जाता है. क्योंकि महिलाओं के लिए यह चेन केवल एक सोने का गहना  नहीं होता, बल्कि इसमें कई यादें छिपी होती है. किसी की शादी में यह चेन  मिली होती है ,तो किसी के पति अपने पहली नौकरी के तनख्वाह से गिफ्ट किये होते है. किसी महिलाओं के गले में सोने का यह चेन उनके बेटी-बेटे के नौकरी का गिफ्ट होता है. लेकिन चोरों के लिए तो यह एक बेचने का सामान भर होता है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो