टीएनपी डेस्क: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को झारखंड काफी भाया.  खासकर पतरातू और पतरातू की वादियां उन्हें बेहद खूबसूरत लगी. आपको बता दें कि झारखंड के दौरे पर चल रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार को पतरातू पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की इस महान धरती का उन्हें अभिवादन करने का अवसर मिला. उन्हें रजरप्पा में मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वॉलेंटियर से बातचीत करने का अवसर मिला. झारखंड प्रवास के उद्देश्य पर कहा कि हर जगह जाने का कोई न कोई उद्देश्य होता है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार में कब तक चुनाव होगा की घोषणा पर कहा कि भारत में चुनाव होते रहते हैं. बिहार में भी चुनाव होगा और समय पर ही होगा. उन्होंने पतरातू के लेक रिसॉर्ट, चिल्ड्रेन पार्क, पाथ वे आदि का भ्रमण किया. इसके साथ ही डैम में आधुनिक बोट का आनंद उठाया. साथ ही वे पतरातू डैम के आईलैंड भी गए. आईलैंड पर मौजूद वीर बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का नमन किया. इधर, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.