रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी से मुलाकात कर राज्य की सियासी हालत से अवगत कराया. साथ ही कांग्रेस द्वारा झारखंड में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया.
नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर राजस्थान में भाग लेने गये झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली में अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के मुख्यालय में झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे से मुलाकात की और जन जागरण यात्रा कार्यक्रम सदस्यता अभियान और मधुवन पारसनाथ के चिंतन शिविर प्रमंडलीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन संवाद, राज्यव्यापी एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन संवाद साथ ही साथ पूरे झारखण्ड में सभी प्रखंडों में संपन्न हुए संवाद कार्यक्रम के संबंध में जिला संयोजकों द्वारा सौंपे गये रिपोर्ट का विस्तृत प्रतिवेदन उन्हें सौंपा.
इस मौके पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए रिकार्ड सदस्यता अभियान की सफलता और जनजागरण अभियान की सफलता व 2024 की तैयारी के निमित्त संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संवाद की कड़ी को बूथ स्तर तक ले जाने पर जोर देने की बात कही.
अभिनाश पांडे ने कहा कि, प्रदेश कांग्रेस कमिटी की टीम इसी प्रकार सामुहिक प्रयासों से संगठन सशक्तिकरण कार्य करते रहें. प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य सियासी हालात से प्रभारी को अवगत कराया साथ ही साथ संयोजकों द्वारा जिला वार सौंपे प्रतिवेदन पर प्रभारी से चर्चा की तथा तथा कार्यकर्ताओं के सम्मान व 2024 की तैयारी संगठन सशक्तिकरण के लिए सतत प्रयत्नशील रहने की बात कही.
Recent Comments