रांची- भाजपा नेतृत्व विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दिल्ली बुलाया है.झारखंड में वर्तमान ताजा राजनीतिक पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.पार्टी सूत्रों के अनुसार दोनों नेता राज्यसभा चुनाव के संबंध में भी पार्टी नेतृत्व से मशविरा करेंगे. झारखंड में अभी भाजपा ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.गुरुवार को भी भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों की जानकारी दी है. राज्यपाल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर पद से हटाने की मांग की है.भाजपा नेता लगातार सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.
राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा
राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है.आंकड़ों के लिहाज से भाजपा अपना एक प्रत्याशी जीता सकती है कौन प्रत्याशी होगा इस पर भी दिल्ली में मंत्रणा हो रही है.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा पार्टी के कुछ पदाधिकारी भी राज्यसभा जाने की चाहत रखते हैं अब देखना होगा कि भाजपा झारखंड से किसी पार्टी कार्यकर्ता को इस राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाती है या फिर केंद्र से पैराशूट उम्मीदवार दिया जाता है.
Recent Comments