रांची (RANCHI) : राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के चार अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. निलंबन मुक्त हुए अनुराग गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण बनाया गया है. वहीं अजय कुमार सिंह को एडीजी ACB बनाया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद गोड्डा संसद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जबरदस्ती पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को गिरफ्तार करवाना चाहते हैं, इसलिए आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है.
निशिकांत दुबे ने किया ट्वीट
निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा है कि “सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी को मुख्यमंत्री ज़बरदस्ती गिरफ़्तार करवाना चाहते हैं, उनकी बात झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक नीरज सिन्हा जी व पंकज कम्बोज ने मानने से इंकार कर दिया, इस कारण विजिलेंस व भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से इनका तबादला कर दिया गया. यह भाजपा है,”
Recent Comments