रांची(RANCHI): राज्य में इन दिनों नेताओं की बयान बाजी तेज हो गयी है.लगातार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी और सत्ता पक्ष के लोगों पर सवाल उठा रहे है.
रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खनन लीज को लेजर सरकार को घेरा है.उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार में मुख्यमंत्री और अधिकारी झारखंड की खनिज संपदा को लूटने पर लगे हुए है.
उन्होंने पलामू उपायुक्त शशि रंजन पर अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध तरीके से खनन लीज लेने का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि 'मेसर्स मां विध्यवासिनी टूल्स' और 'मेसर्स प्राइम स्टोन' के नाम से पलामू डीसी के दो रिश्तेदारों को खनन लीज दिया गया है.दीपक प्रकाश ने कहा कि दोनों बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं,बावजूद इसके उनके नाम और डीसी ने खनन लीज कराया.
उन्होंने कहा कि इन दोनों को डीसी ने पलामू में 4.17 एकड़ क्षेत्र में फैले पत्थर खनन का लीज दिया है.भाजपा नेता ने कहा कि पलामू डीसी इस मामले में अपने स्थिति को स्पष्ट करें, नहीं तो पार्टी इनके खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाएगी.
वहीं उन्होंने अवैध बालू खनन पर भी सवाल उठाया है.उन्होंने कहा कि आईएएस पूजा सिंघल के करीबी कई अधिकारी पलामू और गढ़वा में बालू को भी मैनेज कर बाहर भेज रहे है.
Recent Comments