रांची (RANCHI) : झारखंड में इनदिनों सियासी घमासान जारी है. इसी बीच झामुमो की अहम बैठक आज सीएम आवास पर होने वाली है. झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल मुद्दे के अलावा CM का मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई भी है. आगामी राज्यसभा चुनाव पर भी बात हो सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि इन सब मुद्दों पर बैठक में चर्चा किया जाएगी.
रवि ने खोले धमाकेदार राज !
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रविवार को देर शाम हैदराबाद से लौटे है. वहीं बसंत सोरेन भी दिल्ली दौरे के बाद रविवार को सुबह रांची लौटे है. बता दें कि रवि केजरीवाल से ईडी ने रविवार को घंटो पूछताछ किया था. रवि केजरीवाल जिन्होंने लंबे समय तक सीएम हेमंत सोरेन और JMM के खजाने को संभाला है, माना जा रहा है कि उन्होंने ईडी के सामने बड़े राज खोले हैं. JMM और CM से जुड़ी कई ऐसी जानकारियां ईडी के सामने उगली है जिससे सियासी गलियारे में भूचाल आ सकता है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
Recent Comments