रांची(RANCHI): झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गयी है. झारखंड में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. जिसमें एक सीट पर कांग्रेस दावेदारी कर रही है. झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे का रांची पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख के अलावा कई कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया.

चिंतन शिविर में मिला कई दिशा निर्देश

एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में सभी लोगों को कई दिशा निर्देश दिया गया है.

कांग्रेस एक सीट की हकदार

उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार झारखंड में है और इसबार कांग्रेस एक सीट पर दावेदारी करेगी.उन्होंने कहा कि राज्यसभा सीट मामले में वह मुख्यमंत्री से भी बात करेंगें.

आचार सहिंता मामले में कल थाना जाएंगे

पंचायत चुनाव के दौरान अचार सहिंता उलंघन का मामला भी कोतवाली थाना में दर्ज किया गया है.जिसमें गुरुवार को अविनाश पांडे थाना जाएंगे.उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी, लेकिन पार्टी के अधिकारियों ने इस मामले में उन्हें बताया है. उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई होगी .उसका सम्मान करेंगे.
 वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लगातार राज्यसभा सीट को लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ही राज्यसभा सीट दिया जाएगा.