रांची- झारखंड की गठबंधन सरकार की सेहत को भांपते हुए कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव की एक सीट के लिए दावेदारी की है. कांग्रेस को लग रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को अपनी ताकत दिखाने का सही मौका मिला है.झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा.24 मई को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी.
झारखंड प्रभारी पहुँचे रांची
इधर झारखंड के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार कांग्रेस की बारी है. गठबंधन सरकार के अन्य दलों को यह तय करना चाहिए कि 1 सीट इस बार कांग्रेस को दी जाए. 2020 में कांग्रेस ने शहजादा अनवर को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन वे हार गए.जेएमएम ने शिबू सोरेन को खड़ा किया था और वे जीते भी थे.
कांग्रेस ने की एक सीट की मांग
झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी कांग्रेस के लिए सीट की मांग की है और इस दावे को मजबूत बताया है. इधर जमीन का मानना है कि कांग्रेस कुछ ज्यादा ही उम्मीद पाले हुए हैं. जेएमएम का हक बहुत मजबूत है.उसके पास पर्याप्त आंकड़े हैं. वैसे इस विषय पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख भी शामिल हुए. अब देखना होगा कि जे में अपनी थाली की रोटी कांग्रेस को देता है या नहीं.
Recent Comments