देवघर ( DEOGHAR) - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला का सबसे हॉट सीट जिला परिषद भाग संख्या 14 है. ये मधुपुर प्रखंड अंतर्गत आता है और यहां कल मतदान होना है. मुस्लिम, यादव बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां 3 प्रत्याशी मुस्लिम और 1 प्रत्याशी हिन्दू ज़िला परिषद के अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार है. 29,686 कुल मतदाताओं में 15,809 पुरूष जबकी 13,877 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला परिषद के इस क्षेत्र से मुस्लिम, यादव के बाद हरिजन और अन्य मतदाता है. इस क्षेत्र से चुनावी अखाड़े में जो अपना भाग्य आजमा रहे हैं उनके पीछे और करीबी बड़े बड़े रणनीतिकार का साथ है. क्षेत्र से संजय यादव, शबाना खातून, फ़ारूक़ अंसारी और सहिम खान मुख्य उम्मीदवार है और पर्दे के पीछे इनके साथ है कई नामी जनप्रतिनिधि.
भाजपा सांसद के करीबी संजय यादव
सबसे पहले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के बेहद करीबी संजय यादव की बात करें, तो ये मधुपुर के विधायक बनने के सपना देख रहे थे. पिछले दो बार से अथक प्रयास करने के बाद भी भाजपा ने टिकट नहीं दिया. अब ये जिला परिषद जीत कर अध्यक्ष बनने के फिराक में है. इससे पहले ये मधुपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर बैठ चुके है.
फारूक को समर्थन दे रहे मंत्री हाफिजुल
दूसरे प्रत्याशी फ़ारूक़ अंसारी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. ये स्थानीय विधायक और झारखंड के मंत्री हाफिजुल अंसारी के करीबी में से एक है. झामुमो नेता होने के कारण फ़ारूक़ को मंत्री जी का साथ होने की बात सामने आ रही है. ये भी अगर जीतते है तो अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार होंगे.
बाबूलाल के करीबी सहिम भी जिप प्रत्याशी
तीसरे उम्मीदवार की बात करें तो सहिम खान लगातार मधुपुर विधान सभा सीट से विधायक बनने का सपना अभी तक सपना में ही है. हमेशा विधानसभा चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ता है. भाजपा नेता बाबूलाल के करीबी है . इस क्षेत्र में jvm में रहने पर बाबूलाल ने कई बार इन्हें टिकट देकर चुनाव लड़वाया था.
विधायक की बहन भी मैदान में
इन तीनों पुरुष उम्मीदवार के अलावा एक महिला उम्मीदवार है शबाना खातून. जो पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की बहन है. शबाना को चुनाव का तज़ुर्बा तो नहीं. लेकिन इनके पिता और भाई राजनीति के क्षेत्र के माहिर हैं. ये अगर जीतती है तो जिला परिषद अध्यक्ष के प्रबल दावेदार रहेंगी.
अब देखना होगा कि जिला परिषद भाग संख्या 14 से मतदाता किसके सर जीत का सेहरा पहनाते है. मुस्लिम ,यादव,हरिजन बहुल क्षेत्र से कौन जीतेगा 30 मई के बाद परिणाम सामने आ ही जायेगा. लेकिन इस क्षेत्र में सभी दिग्गज अपने अपने करीबी को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे. इसलिए मधुपुर में कल होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन के लिए भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच की तरह होगा.
Recent Comments