रांची(RANCHI): राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. लगातार भाजपा और झामुमो एक दूसरे पर तीखा प्रहार कर रही है. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने झामुमो केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग,CBI, NIA, और ED जैसी संवैधानिक ससंस्था अपने से कोई बयान जारी नहीं करती है. लेकिन गोड्डा के सांसद को कार्रवाई से पहले पता होता है कि एजेंसी क्या करने वाली है. . उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत एजेंसी काम कर रही है.
उन्होंने निशिकांत दुबे के विकेट गिरने वाले ट्वीट पर भी प्रहार किया.उन्होंने कहा कि पहला और दूसरा किसका विकेट गिरा है.उन्होंने कहा कि अभी तो विकेट गिरने वाला है.
उन्होंने कहा कि देश का संविधान देश में लागू है या नहीं है.चुनाव आयोग क्या करने वाला है. केंद्रीय ऐजेंसी क्या करेगी, इसकी जानकारी निशिकांत दुबे को कैसे मिल रही है. ऐसी कौन सी व्यवस्था कायम की गई है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी से सांसद पर कार्रवाई करने की मांग किया है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि बंगाल में एक महिला ही नहीं बल्कि झारखंड में आदिवासियों को भी भाजपा की सरकार परेशान कर रही हैं .इसलिए यह हमारा संकल्प और संकेत है. लेकिन आगे की लड़ाई बड़ी होगी, हालांकि आखिर में उन्होंने सभी जांच एजेंसियों से भी कहा कि आप की सूचनाएं सार्वजनिक हो रही है, इसलिए आपको मौन नहीं रहना चाहिए. और माननीय न्यायालय से हम सीधे मांग करते हैं कि आपको भी स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.
Recent Comments