रांची(RANCHI)- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सिपहसालार के रूप में भारत निर्वाचन आयोग को विनोद पांडेय जवाब देंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विनोद पांडे को इसके लिए अधिकृत किया है. राज्यपाल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भेजे गए भाजपा के शिकायत पत्र के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जवाब मांगा था कि क्यों नहीं लाभ के पद के उल्लंघन मामले में उनकी सदस्यता रद्द की जाए. इस मामले में मुख्यमंत्री की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को जवाब सौंप दिया गया है. लेकिन 31 मई को भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश आया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे को आयोग में मुख्यमंत्री का पक्ष रखने के लिए अधिकृत किया है. इस संबंध में विनोद पांडे ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र भी लिखा है. विनोद पांडे का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करना चाहती है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रही है.
सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के तौर पर बिनोद पांडेय 31 मई को भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष होंगे पेश

Recent Comments