रांची- भाजपा ने झारखंड से आदित्य साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है. राज्यसभा चुनाव के लिए आदित्य साहू को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार समझा गया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास टिकट की दौड़ में फिसल गए.
आदित्य साहू वर्तमान में प्रदेश भाजपा के महामंत्री हैं केंद्रीय नेतृत्व में आदित्य साहू पर भरोसा जताया है. दिल्ली में भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम समय में झारखंड की चर्चा हुई.
रघुवर दास भी थे चर्चा में
पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि रघुवर दास को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है लेकिन आदित्य साहू के अलावा प्रदीप वर्मा का भी नाम इस सूची में था. अगर 2 सीट के लिए महागठबंधन से एक प्रत्याशी ही हुए तो आदित्य साहू और महागठबंधन के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो सकते हैं. आदित्य साहू ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है.
Recent Comments