रांची(RANCHI): झारखंड में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर काफी राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज थी. लेकिन अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है, भाजपा ने आदित्य साहू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं झामुमो ने समाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार महुआ माजी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने आज महुआ माजी के नाम की घोषणा की है. 

  महिला आयोग की अध्यक्ष

बता दें कि झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं महुआ माजी को झामुमो ने झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. महुआ माजी महिला आयोग की अध्यक्ष होने के कारण वे रांची में लंबे समय से काम कर रही थी. वे पहले भी साहित्य के क्षेत्र में झारखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर चुकी है.

साहित्य में थी रुचि

महुआ माजी ने साहित्य के क्षेत्र में झारखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. रांची से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पूणे के मीडिया कॉलेज से डिग्री प्राप्त की है. सोशियलिस्ट और नोवलिस्ट महुआ माजी एमए और पीएच डी भी कर चुकी हैं. रांची में रहने वाली महुआ माजी ने बचपन में ही रंगमंच पर कदम रख दिया था. जिसके बाद उन्होंने चित्रकारिता में अपनी रुची दिखाई. महुआ मांझी को साहित्य में भी काफी रुचि थी. उन्हें कविताएं लिखने का भी शौक था. सन् 2006 में उन्होंने “मैं बोरिशाइल्ला” नामक उपन्यास लिखा. उनके ये उपन्यास  बेस्ट सेलर में शामिल हो चुका है और इस उपन्यास के लिए उन्हें देश-विदेश में अनेकों पुरस्कार भी मिले हैं.

विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है महुआ

साहित्य जगत में काम करने के दौरान ही महुआ माजी राजनीतिक के क्षेत्र में कदम रखी. झामुमो के महिला प्रदेश अध्यक्ष रही. उसके बाद उन्होंने रांची विधानसभा सीट से झामुमो की प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ी, लेकिन काफी वोटों के अंतर से हार गयी थी.