रांची(RANCHI)- भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए आदित्य साहू को प्रत्याशी बनाया है. उनकी जीत सुनिश्चित है. प्रत्याशी की घोषणा से पहले तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. बहुत तेज चर्चा थी कि रघुवर दास को ही पार्टी यहां से टिकट देगी लेकिन शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि रघुवर दास ने राज्यसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हजारीबाग में ही पत्रकार सम्मेलन में इसके संकेत दे दिए थे. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि राज्यसभा सभा जाने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. वह प्रदेश की विकास के लिए काम करते रहे हैं.
     

झारखंड का सियासी मैदान नहीं छोड़ना चाहते रघुवर

 पार्टी के सूत्र बताते हैं कि रघुवर दास ने कहा केंद्रीय नेतृत्व को यह बता दिया था कि वे ना तो झारखंड से और ना ही किसी दूसरे प्रदेश से राज्यसभा जाना चाहते हैं. जबकि केंद्रीय नेतृत्व स्तर के कुछ नेता इस पक्ष में थे कि रघुवर दास को राज्यसभा लाया जाए. झारखंड भाजपा की भी कुछ नेता चाहते थे कि रघुवर दास केंद्र की ओर रुखसत हो जाएं. ताकि झारखंड का मैदान खाली रहे. कुछ नेता तो फिर मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश रख रहे हैं. रघुवर दास झारखंड का सियासी मैदान छोड़ना नहीं चाहते हैं. उन्हें भविष्य में संभावनाएं नजर आ रही हैं.