रांची(RANCHI): ईडी ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई किया है.मनी लाउंड्रींग मामले में आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन को गिरफ्तार किया है. सतेन्द्र जैन पर कोलकाता की एक कंपनी  से जुड़े हवाला लेनदेन मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि फर्जी कंपनी के द्वारा आए पैसों से कई जगह पर सतेन्द्र जैन ने जमीन की खरीदारी किया है.

केजरीवाल ने कहा फर्जी मामले में ED ने की करवाई 

वहीं ईडी की कार्रवाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल ने फर्जी मामला बताया है. उन्होंने कहा कि ईडी कई वर्षों से सतेन्द्र जैन को पूछताछ के लिए बुला कर परेशान करती थी. उन्होंने कहा कि सतेन्द्र पर ईडी 8 वर्ष से फर्जी केस चला रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.