रांची- झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस को अपनी जमीन दिखा दी है.दिल्ली में कुछ बात हुई रांची में कुछ और समझ गया है. जेएमएम ने जो पहले कहा,वही किया भी.अपना प्रत्याशी राजसभा चुनाव में उतार दिया है. वह भी एक सामान्य पार्टी नेत्री महुआ माजी को.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर रांची लौटे थे.कांग्रेस वाले फुल कांफिडेंस में थे कि इस बार उनका प्रत्याशी राज्यसभा जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर तो बयान भी दे दिए थे कि इस बार कांग्रेस की बारी है. दिल्ली में बात भी हो चुकी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जैसे ही महुआ माजी के नाम की घोषणा की वैसे ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे दौड़े-दौड़े सोनिया दरबार में पहुंचे.
सोनिया की भी नहीं सुने हेमंत , गुस्से में कार्यकर्ता
कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि सोनिया गांधी हेमंत सोरेन के इस बदले स्टैंड से स्तब्ध हैं. कांग्रेस ने तय किया है कि वह सरकार के साथ है और सरकार के बाद भी रहेगी. फिलहाल यही एप्रोच रखा जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से अचानक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा से कांग्रेस अपनी स्थिति का मूल्यांकन करने में लग गई है. सरकार और सरकार के मुखिया पर लग रहे आरोप के छींटें कांग्रेस के दामन पर भी पड़ रहे हैं. लगभग ढाई साल के कार्यकाल में इस सरकार में कांग्रेस पिछलग्गू बनी रही है.
कांग्रेस ले सकती है बड़ा फैसला
प्रदेश के कांग्रेसी नेता जल्दी दिल्ली जाएंगे और 15 जून के बाद कांग्रेस आलाकमान कोई बड़ा निर्णय ले सकता है. संभव है कि वह सरकार से बाहर आकर समर्थन करे.
Recent Comments