रांची- महुआ माजी को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रत्याशी बनाया है उनका राज्यसभा जाना तय है विपक्षी दल भाजपा ने महुआ मांझी को बधाई दी है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह संतोष की बात है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कम से कम एक झारखंडी को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा ढोने वाले और पार्टी का पक्ष जनता के बीच रखने वाले या झारखंड आंदोलनकारियों को नजरअंदाज कर दिया गया है.
झामुमो ने दी अपनी दलील
इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि महुआ मांझी को टिकट देने के पीछे पार्टी महिला सशक्तिकरण का संकल्प है. दीपक प्रकाश ने आगे कहा इस सरकार का गठबंधन महज दिखावा है. चुनाव के वक्त गठबंधन धर्म खत्म हो जाता है.
Recent Comments