रांची (RANCHI) - बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी आदित्य साहू ने आज विधानसभा में नामांकन पर्चा भरा. आदित्य साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शीर्षस्थ नेतृत्व ने मेरे जैसे कार्यकर्ता को यह सम्मान दिया है. झारखंड के हर उस मुद्दे को सदन में प्रमुखता से रखने का प्रयास करूंगा,आदित्य साहू बार बार भावुक होते दिखाई दे रहे थे. उन्हें टिकट मिलने भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.
शिक्षण कार्य से राजनीति में
संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया. आदित्य साहू ने एम.कॉम तक की पढ़ाई की है. आदित्य साहू आरटीसी कॉलेज, ओरमांझी में बतौर प्रोफेसर 2019 तक सेवा दे चुके हैं. पत्नी ललिता साहू गृहिणी हैं. दोनों के एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. आदित्य साहू स्व चतुर साहू और स्व दौलत देवी के पुत्र हैं. इनके दो भाई कलेश्वर साहू और मेघनाथ साहू हैं. तीनों भाई में आदित्य साहू सबसे छोटे हैं. भाजपा के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी उनके राजनीतिक गुरू हैं, जिन्होंने आदित्य साहू को राजनीति में लाया और भाजपा से जोड़ा. इसके बाद आदित्य साहू पूर्व सीएम रघुवर दास के संपर्क में आएं.
Recent Comments