रांची (RANCHI): झारखंड की राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने से कांग्रेस नाराज है. झारखंड सरकार में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में है.बड़े भाई को सम्मान नहीं मिलने से नाराज़ कांग्रेसी नेताओं से प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के एक एक विधायक और नेताओं से चर्चा कर रहे है.वहीं अबतक मंत्री रामेश्वर उरांव और विधायक दल नेता आलमगीर आलम प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचे है.
रणनीति बना रहे कांग्रेसी
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे है. सीट नहीं मिलने से कांग्रेस के भावना को ठेस पहुंचा है.उन्होंने कहा कि विधायक और नेताओं से बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन ने अकेले निर्णय लिया है.यह गठबंधन के उम्मीदवार नहीं है.उन्होंने कहा कि मिलजुल कर तय करेंगे आगे की रणनीति.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड आंदोलन में जितनी भूमिका झामुमो ने निभाई है उतना कांग्रेस भी.उन्होंने कहा कि फुरकान अंसारी ने झारखंड अलग करने को लेकर बिहार के समय विधानसभा की सीट को ठुकरा दिया था.
Recent Comments