रांची (RANCHI) - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने JMM की राज्यसभा उम्मीदवार महुआ माजी के नॉमिनेशन में विधानसभा पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद से ही राज्य को येन, केन, प्रकारेन बदनाम करने की कोशिश होती रही है. राज्य के आंतरिक ताकत के साथ जीता जागता उदाहरण है. इस राज्य के जनमानस के लिए राज्यसभा चुनाव एक संकेत है. इस चुनाव का परिणाम जब दिखेगा तो कई संदेश राज्य के चारों ओर फैलेगा.
ये सब सवालों का जवाब यहां नहीं दूंगा
मीडिया द्वारा किए गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की नाराजगी पर क्या कहेंगे, दिल्ली से आने के बाद बदलने का जवाब देते हुए मुख्य्मंत्री ने कहा कि इस सवाल का जवाब आपके माध्यम से मैं नहीं दूंगा. सरकार और राज्यसभा ये दोनों अलग अलग हैं, इन सब बातों को लेकर को सवाल और संशय हैं. वह सब का जवाब जल्द ही मिल जाएगा.
Recent Comments