रांची (RANCHI) – राजनीतिक गलियारों में मांडर उपचुनाव की चर्चा जोरों पर हैं. कांग्रेस ने तो अपनी तरफ से चुनाव के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. लेकिन चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी कौन होगा यह अभी भी तय नहीं है. हर कोई नई और अलग अटकले लगा रहा है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी के प्रदेश चुनाव समिति की गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी भी किसी महिला कैंडिडेट को ही उतार सकती है. इसमें बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर और रांची की मेयर और बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा मांडर का नाम सबसे आगे चल रहा है. गंगोत्री कुजूर मांडर विधानसभा सीट से पहले भी विधायक रह चुकी हैं उन्होंने 2014 में बंधु तिर्की को हराकर जीत दर्ज की थी. ऐसे में गंगोत्री कुजूर इस सीट की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. भाजपा की बैठक के साथ संभवत: प्रत्याशी के नाम की घोषणा किये जाने की संभावना जताई जा रही है.  

6 जून तक नामांकन, 23 को वोटिंग, 26 जून को मतगणना
मांडर उपचुनाव के प्रत्याशियों का नामांकन 6 जून तक किया जाएगा. इसके अगले ही दिन 7 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 23 जून को मतदान और 26 जून को मतगणना होगी. इस बार कांग्रेस ने उपचुनाव में बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेता तिर्की को उम्मीदवार बनाया है. बंधु तिर्की की विधायकी जाने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामला सामने आने के बाद ही बंधु तिर्की को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.