देवघर (DEOGHAR) - देवघर की सबसे हॉट जिला परिषद सीट भाग संख्या 14 से मंत्री हफिजुल हसन के करीबी और झामुमो नेता फारुख अंसारी ने बाजी मारी ली है. चुनावी दंगल में मंत्री के दांव पेच के आगे सांसद और विधायक परास्त हो गए है. फारूक अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के करीबी संजय यादव को 2457 वोटों के अंतर से हराया है. यादव मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण 3 मुस्लिम उमीदवार चुनावी दंगल मे कूदे थे. तीनों उम्मीदवार के पीछे दिग्गज जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. जहां मंत्री हफिजुल हसन के करीबी फारूक अंसारी को 7500 वोट मिलें, जबकि गोड्डा सांसद निशिकांत के करीबी संजय यादव को 5043 मत मिला.
यह भी पढ़े :
बाबूलाल के करीबी भी चुनाव में हुए खड़े
बता दें कि जामताड़ा विधायक की बहन और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की बेटी शबाना खातून भी चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमा रही थी. वहीं चुनाव को दिलचस्प बनाने के लिए बाबूलाल के करीबी सहीम खां भी चुनाव में उतरे थे. जहां शबाना को 4497 और सहीम को 2982 मत मीली. लेकिन चुनावी के मैदानी शतरंज के बिसात में मंत्री ने विधायक और सांसद को मात दे दिया.
सभी उम्मीदार थे अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार
जिला परिषद भाग संख्या 14 से चुनाव लड़ रहे ये सभी उम्मीदार अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार थे. यहां से चुनाव जीत कर फारूक अंसारी ने सभी की बोलती बंद कर दी. आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में इसका असर अन्य राजनीतिक दल पर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. सांसद के करीबी संजय यादव मधुपुर से विधायक का चुनाव लड़ना चाहते है, लेकिन ये तो जिप चुनाव तक नहीं जीत पाएं.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments